लखनऊ: 12 लाख की स्मैक के साथ प्रेमी युगल गिरफ्तार, नकदी बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। हसनगंज पुलिस ने शनिवार को हनुमान मंदिर के समीप पकड़िया पेड़ के पास से एक महिला व एक पुरुष तस्कर को गिरफ्तार किया। दोनों के पास से कुल 185 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी बाजार कीमत करीब दो लाख रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा 10,500 रुपये नगद भी बरामद हुए हैं। आरोपियों की पहचान डालीगंज निवासी हसरूद्दीन अंसारी उर्फ बौना (30) व दीपाली (26) के रूप में हुई है। दोनों प्रेमी युगल हैं।

अंडर गारमेंट में छिपाकर लाते थे स्मैक
हसनगंज प्रभारी निरीक्षक आशीष मिश्रा ने बताया कि दोनों आरोपी बाराबंकी व आसपास के जनपदों से स्मैक लाकर पुड़िया बनाकर शहर में घूम-घूम कर बिक्री करते थे। इंस्पेक्टर आशीष मिश्रा ने बताया कि दोनों अपने अंडर गारमेंट में स्मैक छिपाकर लाते थे। हसरुद्दीन पेशेवर तस्कर है और उसके खिलाफ हसनगंज थाने में 7 मामले दर्ज हैं। दो बार गुण्डा एक्ट की कार्रवाई भी की जा चुकी है। महिला के आपराधिक इतिहास के बारे में पता लगाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:-एनडीए में शामिल हुई सुभासपा, अमित शाह ने ट्वीट कर कहा- मैं ओपी राजभर का राजग परिवार में स्वागत करता हूं

संबंधित समाचार