अयोध्या : ओडीओपी को बढ़ावा देने के लिए जिले में खुलेगा सीएफसी

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। देर से ही सही लेकिन जिले में एक जनपद एक उत्पाद योजना को बढ़ावा देने के लिए सामान्य सुविधा केंद्र के स्थापना की राह आसान हो गई है। ओडीओपी से जुड़े उत्पाद तथा उद्योगों को बढ़ावा देने और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को अहम मुकाम पर पहुंचाने के लिए प्रदेश का लघु उद्योग निगम लिमिटेड जिले में लगभग एक करोड़ 38 लाख से कॉमन फैसिलिटी डेवलपमेन्ट केंद्र की स्थापना कराएगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है।  
 
गौरतलब है कि सूक्ष्म, लघु, माध्यम उद्यम एवं निर्यात प्रोत्साहन विभाग की ओर से वर्ष 2018 में जिले के छोटे, माध्यम और परंपरागत उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से एक जनपद एक उत्पाद योजना चालू की गई थी और 24 जनवरी को मुख्यमंत्री ने इसको लांच किया था। जिले में एक जनपद एक उत्पाद योजना के तहत खांड़सारी अर्थात गुड़ उद्योग को चुना गया है। योजना के तहत जनपदों में ओडीओपी योजना के तहत संचालित उद्योगों को हर तरह की सहायता प्रदान करने के लिए सामान्य सुविधा केंद्र की स्थापना का भी निर्णय लिया गया था, जो अब जनपद में जमीनी धरातल पर उतरने को तैयार है। जनपद में बनने वाले सामान्य सुविधा केंद्र के लिए एक करोड़ 38 लाख 61 हजार रूपये का बजट अवमुक्त हुआ है और प्रदेश के लघु उद्योग निगम लिमिटेड कार्यालय कानपुर ने इसके लिए टू बिड सिस्टम के तहत निविदा आमंत्रित की है।    

एक ही छत के नीचे उपलब्ध होगी सारी सुविधाएं 
योजना के तहत जनपद में एक जनपद एक उत्पाद योजना (ओडीओपी ) में चिह्नित उद्योग के संबंध में कच्चा माल, डिजाइन, उत्पादन प्रक्रिया, गुणवत्ता सुधार, अनुसंधान एवं विकास, पर्यावरण एवं ऊर्जा संरक्षण तथा पैकेजिंग आदि से संबंधित सुविधाओं के विकास के लिए सामान्य सुविधा केंद्र की स्थापना का निर्णय लिया गया था। सुविधा केंद्र के माध्यम से एक ही छत के नीचे जिले के उद्यमियों को टेस्टिंग लैब, डिजाइन डेवलपमेंट एंड ट्रेनिंग सेंटर, तकनीक अनुसंधान एवं विकास केंद्र, उत्पाद प्रदर्शन सह विक्रय केंद्र, रॉ मटेरियल बैंक, कामन रिसोर्स सेंटर, कॉमन प्रोडक्शन, प्रोसेसिंग सेंटर व कामन लॉजिस्टिक सेंटर, सूचना संग्रह, विश्लेषण एवं प्रसारण केंद्र तथा पैकेजिंग लेबलिंग एवं बारकोडिंग आदि की सुविधा उपलब्ध कराई जानी है।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज में खतरे के निशान से 6 मीटर नीचे बह रही गंगा नदी, अलर्ट जारी

संबंधित समाचार