प्रतापगढ़ : पूर्व विधायक धीरज के भाई पर कार सवार हमलावरों ने किया फायर, पैर में लगी गोली

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, रानीगंज/प्रतापगढ़ । भाजपा के पूर्व विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा के भाई अधिवक्ता  नीरज ओझा (50)  ने मंगलवार रात करीब साढ़े नौ बजे कुछ लोगों पर गोली मारने का आरोप लगाया।

उन्होंने पुलिस को बताया कि रानीगंज के बभनमई रामगढ़ में वह कार्यालय के बाहर टहल रहे थे कि इसी बीच एक कार आकर रुकी और उसमें सवार एक व्यक्ति ने उन पर फायरिंग कर दी। जान बचाने को वह भागे लेकिन तब तक एक गोली उनके बाएं पैर में लग गई। आसपास के लोग दौड़े तो कार सवार हमलावर वहां से भाग निकले। इसके बाद नीरज ओझा ने पुलिस को सूचना दी और समर्थकों के साथ ट्रामा सेंटर रानीगंज पहुंचे।

पूर्व विधायक के भाई पर गोली चलने की सूचना पर पुलिस महकमें में भी हड़कंप मच गया। रानीगंज थानाध्यक्ष सर्वेश सिंह, सीओ रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी दल बल के साथ ट्रामा सेंटर पहुंचे। नीरज से घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण भी किया। जबकि घायल नीरज को ट्रामा सेंटर से मेडिकल से सम्बद्ध राजा प्रताप बहादुर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

सीओ विनय प्रभाकर साहनी ने बताया कि मेडिकल जांच के अनुसार केस दर्ज कर घटना कगहराई से जांच करते हुए कार्रवाई की जाएगी। वहीं प्रताप बहादुर अस्पताल में भी बड़ी संख्या में विधायक समर्थक पहुंचे।

ये भी पढ़ें - संत कबीर नगर : उपचार कराकर लौट रहे दो भाइयों को ट्रक ने कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत

संबंधित समाचार