अयोध्या : पौराणिक कुंडों के जीर्णोद्धार में अनियमितता देख भड़के विधायक
अमृत विचार, अयोध्या । अयोध्या में चल रहे पौराणिक कुंडों के जीर्णोद्धार में गुणवत्ता न पाए जाने पर नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता भड़क गए। उन्होंने कार्यदायी संस्था को गुणवत्ता परक कार्य कराए जाने का निर्देश दिया। वह बुधवार को यूपीपीसीएल के अधिकारियों के साथ जीर्णोद्धार कराए जा रहे पौराणिक कुंडो का निरीक्षण कर रहे थे। दंतधावन कुंड का निरीक्षण करने पहुंचे नगर विधायक को वहां पर निर्माण सामग्री मोरंग में मिट्टी मिली।
भारी रोष व्यक्त करते हुए उन्होंने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों और ठेकेदारों को सख्त हिदायत दी कि तत्काल ऐसी निम्न दर्जे की घटिया मोरंग को हटाया जाए और भविष्य में उच्च दर्जे की मोरंग का ही प्रयोग किया जाए। जनौरा स्थित गिरिजा कुंड का भी निरीक्षण किया। जहां पर निर्माण कार्य में अनियमितता देखकर उन्होंने सभी को हिदायत देते हुए कहा अगर इसमें किसी भी प्रकार की हीला हवाली या गुणवत्ता के साथ कोई खिलवाड़ करेगा तो उस पर सख्त कार्रवाई होगी।
उन्होंने कहा कि अयोध्या में उत्तर प्रदेश सरकार जिस प्रकार से विकास कार्यों का खांका खींच रही है वह प्रशंसनीय है। इसके साथ-साथ पौराणिक महत्व के कुंडो आदि का भी जीर्णोद्धार करा रही है। निरीक्षण के पश्चात विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से मिलकर इनके रखरखाव के लिए भी किसी कंपनी या संस्था को लगाने का अनुरोध करेगें। उनके साथ यूपीपीसीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर सचिन पटेल और गौरव सिंह भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - अयोध्या : मोहर्रम से पहले व्यवस्थाओं का दावा फेल होने के बाद ताजियादारान कमेटी ने दी आन्दोलन की चेतावनी
