बरेली: कांवड़ यात्रा के साथ ही मोहर्रम के जुलूस विद्युत कर्मियों के लिए बने चुनौती
बरेली, अमृत विचार। सावन के बीच मोहर्रम का महीना शुरू होने पर कांवड़ यात्रा के साथ ही तख्त और ताजियों के जुलूसों को सुरक्षित निकलवाना विद्युत निगम के अधिकारी के लिए चुनौती बन गया है। मुख्य अभियंता ने मंडल के अधिकारियों को अलर्ट करते हुए जुलूसों के रूट पर बिजली के तार ऊंचे करने के निर्देश दिए हैं।
मेरठ में कांवड़ यात्रा के दौरान हुए हादसा में छह कावंड़ियों की करंट से मौत हो गई थी। इसके बाद ऊर्जा मंत्री ने सभी जिलों के अफसरों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। कांवड़ यात्रा के रूट में आने वाले बिजली के तारों को ऊंचा किया जा रहा है।
बुधवार से मोहर्रम का महीना शुरू हो गया है। लिहाजा शहर से लेकर देहात तक में अब तख्त और ताजियों के जुलूस निकाले जाएंगे। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। ऐसे में मुख्य अभियंता राजीव कुमार शर्मा ने मंडल के चारों जिलों के अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। जुलूस के रूटों पर बिजली के तार ऊंचे कराने के साथ ही एसडीओ और जेई को लगातार निरीक्षण करने को कहा है।
ये भी पढे़ं- बरेली: रुपयों के लालच में आवारा गोवंशीय पशुओं का करते थे कटान, चार गिरफ्तार
