MJPRU: एमबीए में प्रवेश के लिए अब 25 तक होंगे पंजीकरण
बरेली, अमृत विचार। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने प्रबंधन विभाग में संचालित एमबीए पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए वेबसाइट पर दोबारा पंजीकरण खोल दिए हैं। अब छात्र 25 जुलाई तक ऑनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे। इसके बाद काउंसलिंग की जाएगी। वहीं महाविद्यालयों में संचालित स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण की तिथि गुरुवार को समाप्त हो जाएगी। हालांकि अभी कम संख्या में पंजीकरण हुए हैं। ऐसे में विश्वविद्यालय तिथि विस्तारित कर सकता है।
विश्वविद्यालय परिसर में एमबीए, एमबीए मार्केटिंग, एमबीए पार्ट टाइम और बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (बीएमएस) में प्रवेश हो रहे हैं। सीटें रिक्त रहने की वजह से पोर्टल दोबारा खोला गया है। बीएमएस में प्रवेश के लिए 12वीं पास छात्र जो जुलाई या उससे पहले उत्तीर्ण हो चुके हैं, आवेदन कर सकते हैं। 26 जुलाई को मेरिट जारी की जाएगी और 27 जुलाई को सुबह 10:30 से दोपहर 3:30 बजे तक दस्तावेजों का सत्यापन और प्रवेश होगा। एमबीए पार्ट टाइम में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को 27 जुलाई को विभाग में सुबह 10:30 बजे दस्तावेजों के सत्यापन के लिए उपस्थित होना होगा।
ये भी पढे़ं- बरेली: कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने की अनूठी पहल, नाथ मंदिरों समेत 10 में श्रद्धालुओं को बांटे जाएंगे कल्पवृक्ष के पौधे
