बरेली: कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने की अनूठी पहल, नाथ मंदिरों समेत 10 में श्रद्धालुओं को बांटे जाएंगे कल्पवृक्ष के पौधे

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। सावन में धार्मिक भावनाओं को जोड़कर हर किसी के मन में पौधरोपण कर पर्यावरण सरंक्षण के प्रति अलख जगाने के लिए कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने अनूठी पहल की है। कमिश्नर के निर्देश पर अब सावन के शेष सोमवार को शहर के सातों नाथ मंदिरों के साथ जिले की तीन अन्य मंदिरों में भोलेनाथ की पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में कल्पवृक्ष का पौधा वितरण किया जाएगा। साथ ही पौधों के पालन पोषण के लिए भी श्रद्धालुओं को जागरूक किया जाएगा।

इस पहल को जन सरोकार से जोड़ने के लिए बुधवार की शाम कमिश्नर ने कमिश्नरी में जनप्रतिनिधियों, उद्यमियों, डाक्टरों और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक बुलाई और सभी से कल्पवृक्ष के पौधों को वितरण की जिम्मेदारी सौंपी गई। आगामी सोमवार से शहर के अलखनाथ मंदिर, पशुपति नाथ मंदिर, धोपेश्वर नाथ मंदिर, मढ़ीनाथ मंदिर, त्रिवटीनाथ मंदिर, वनखंडीनाथ मंदिर, तपेश्नरनाथ मंदिर के साथ गुलड़िया गौरी शंकर मंदिर, सिद्धि बाबा मंदिर और ईद जागीर मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप पौधे वितरित किए जाएंगे। 

बैठक में सांसद धर्मेंद्र कश्यप, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, विधायक नवाबगंज डॉ. एमपी आर्य, बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डॉ. केशव कुमार अग्रवाल, उद्यमी अभिनव अग्रवाल, आईजी डॉ. राकेश सिंह, डीएम शिवाकांत द्विवेदी, अपर आयुक्त प्रशासन अरुण कुमार, सीडीओ जग प्रवेश, भाजपा नेता गुलशन आनंद आदि उपस्थित रहे।

जनप्रतिनिधियों, उद्यमियों और मंदिरों के प्रबंधन, महंतों को सौंपी गई जिम्मेदारी
प्रसाद के रूप में कल्पवृक्ष वितरण करने के लिए अलखनाथ मंदिर के नोडल अधिकारी बरेली विकास प्राधिकरण, सामाजिक संस्था आईआईए द्वारा 11000 पौधे, धोपेश्वरनाथ मंदिर में डीएम, सीडीओ, चेंबर ऑफ कॉमर्स, विधायक संजीव अग्रवाल द्वारा 11000 पौधे, वनखंडी नाथ मंदिर में आईजी डॉ. राकेश सिंह, एसएसपी प्रभाकर चौधरी और बीएल एग्रो 5100 पौधे वितरित किए जाएंगे। तपेश्वरनाथ मंदिर के नोडल अधिकारी नगर आयुक्त, सामाजिक संस्था आईएमए द्वारा 5100 पौधे, मढ़ीनाथ मंदिर के नोडल अधिकारी डीएफओ, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, राजेश गुप्ता द्वारा 5100 पौधे, टीबरीनाथ मंदिर के नोडल अधिकारी आरएफसी, सामाजिक संस्था लघु उद्योग भारती द्वारा 11000 पौधे वितरित करेंगे। 

पशुपतिनाथ मंदिर में एसडीएम सदर, रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज की ओर से 5100 पौधे वितरित किये जायेंगे। गुलड़िया गौरीशंकर मंदिर में एसडीएम आंवला, इफको द्वारा 11000 पौधे, सिद्ध बाबा मंदिर में सांसद धर्मेंद्र कश्यप, उप जिलाधिकारी सदर द्वारा 5100 पौधे, ईद जागीर मंदिर के नोडल अधिकारी उप जिलाधिकारी नवाबगंज, नवाबगंज विधायक डॉ. एमपी आर्य द्वारा 5100 पौधे और मीडिया बन्धुओं की ओर से भी 5100 पौधे का प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं को वितरण किया जाएगा।

ये भी पढे़ं- बरेली: पहले जनप्रतिनिधियों से फीडबैक लेंगे फिर समीक्षा बैठक करेंगे प्रभारी मंत्री

 

 

संबंधित समाचार