बिना रास्ता ठीक हुए पाइप लाइनें हैंडओवर न लें ग्राम प्रधान :अविनाश
तारुन/ अयोध्या, अमृत विचार। जिला पंचायत राज अधिकारी अविनाश श्रीवास्तव ने ब्लॉक सभागार में बैठक की। उन्होंने गांवों में जलजीवन मिशन के अंतर्गत खोदाई कर डाली जा रही पाइपों को लेकर निर्देश दिए कि बिना रास्तों को ठीक कराये प्रधान इसे हैंडओवर न लें।
जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि तारुन ब्लॉक के 41 गांव ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिये चयनित किया गया है।ग्राम प्रधानों, पंचायत सचिवों व पंचायत सहायकों को निर्देशित किया कि योजना के तहत शासकीय धन के उपभोग के लिये कार्ययोजना एवं स्टीमेट जल्द बनाकर कार्य प्रारम्भ कराए। कूड़ा प्रबंधन के लिये आरआरसी सेंटर की स्थापना करें। जिसमें ठोस व तरल कचरा अलग रखें जायेगें। इसके अलावा गांवों में बने पहले के शौचालयों का सत्यापन कर उनकी स्थित की सूची पोर्टल पर अपलोड की जाए। गांवों में घूर गड्ढ़ा सार्वजनिक स्थल पर बनवाया जाए।
बताया वेबिनार में शामिल होने के लिए पंचायत सहायक ग्राम प्रधानों को लिखित रूप में अवगत कराएं। जिससे उन्हें नवीनतम योजनाओं की जानकारी हो सके। इस दौरान जिला समन्वयक पंचायत राज विभाग अविरल पाठक, एडीओ पंचायत उमा शंकर सिंह सहित ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव और पंचायत सहायक मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -Bahraich Accident : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
