अयोध्या : रालोद ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा पांच सूत्रीय ज्ञापन, उठाए मुद्दे

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । राष्ट्रीय लोक दल की तरफ से शुक्रवार को मुख्यमंत्री को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार द्विवेदी को सौंपा गया। ज्ञापन में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के ऊपर जानलेवा हमले को लेकर सीबीआई जांच और जेड प्लस सुरक्षा की भी मांग की गई।

इसके साथ ही 2022 की घोषणा पत्र के अनुसार सिंचाई के लिए किसानों को मुफ्त बिजली देने, छुट्टा जानवरों से छुटकारा दिलाने और टी-06 अयोध्या रायबरेली वाया मानापुर, मोकलपुर 9 किलोमीटर प्रधानमंत्री सड़क योजना में भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग है।

अवध जोन अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार, महंगाई चरम पर है। सरकार इसको रोक पाने में विफल है। आम जनता के ऊपर हमला, हत्या, छिनौती की घटनाएं घटित हो रही है। इस अवसर पर बलराम यादव, रामशंकर वर्मा, राजेश तिवारी, नेतराम वर्मा, रामजियावन वर्मा, मुख्य रूप से शामिल रहे।

ये भी पढ़ें - सकारात्मक विचारों के अभ्युदय से होगा जीवन खुशहाल : गणेश केसरवानी

संबंधित समाचार