Project K: प्रभास और दीपिका की 'प्रोजेक्ट के' का टीजर रिलीज, कल्कि 2898 एडी' है फिल्म ऑफिशियल नाम

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की आने वाली फिल्म प्रोजेक्ट के की पहली झलक रिलीज कर दी गयी है। फिल्म निर्माता नाग अश्विन की फैन्टसी फिल्म 'प्रोजेक्ट के' में अमिताभ बच्चन, प्रभास, दीपिका पादुकोण,दिशा पटानी और कमल हसन मुख्य भूमिका में हैं।

https://www.instagram.com/p/Cu7kJYMRMhw/

 कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म से दीपिका पादुकोण और प्रभास का पोस्टर रिलीज किया गया था।अमेरिका में हुए सैन डिएगो कॉमिक कॉन इवेंट में 'प्रोजेक्ट- के' के टाइटल से पर्दा उठाया गया। प्रोजेक्ट के का फुल टाइटल प्रोजेक्ट-काल्कि 2898 एडी है।

 इस फिल्म की पहली झलक में प्रभास-दीपिका के साथ-साथ अमिताभ बच्चन की पहली झलक भी फैंस को देखने को मिली। 'प्रोजेक्ट के' (काल्कि 2898 एडी)एक मल्टीलिंग्वल फिल्म है जो 12 जनवरी, 2024 को रिलीज होने वाली है। 

ये भी पढ़ें:- फिल्म VD13 नजर आएंगी मृणाल ठाकुर, बोलीं- विजय के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं

संबंधित समाचार