पीलीभीत: शिव भक्तों ने 25 किलो की पालकी बनवाई, गोमती उदगम से भरेंगे जल
पीलीभीत, अमृत विचार: श्रावण मास में भोले के भक्त बाबा का जलाभिषेक करने के लिए विभिन्न घाटों से जल लेकर आते हैं। जनपद से अधिकांश शिव भक्त बदायूं के कछला घाट से जल लाकर विभिन्न शिवालयों में पहुंचते हैं। इस बार 100 से अधिक शिव भक्त गोमती उद्गम स्थल से जल भरकर पालकी में लेकर आएंगे और प्राचीन गौरीशंकर मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। इसके लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है।
बड़ी संख्या में शिव भक्तों से शामिल होने की अपील की गई है। आयोजनकर्ताओं ने तमाम जनप्रतिधियों और समाजसेवियों से भी इस आयोजन को सफल बनाने के लिए संपर्क किया है। इस बार श्रावण मास 59 दिन के हैं। पिछली बार से अधिक उत्साह शिव भक्तों में इस बार दिखाई दे रहा है।
बड़ी संख्या में कांवड़िए गंगा घाटों से जल भरकर भोले बाबा का जलाभिषेक कर चुके हैं और आगे के सोमवार की भी तैयारियां पहले से ही कर ली गई है। शहर के तमाम शिव भक्त 24 जुलाई को गोमती उद्गम स्थल से जल पालकी में लाकर प्राचीन गौरीशंकर मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। इसके लिए बांस से एक पालकी तैयार कराई गई है।
जिसे बनाने में दस दिन से अधिक समय लगा है। बताते हैं कि इसका वजन करीब 25 किलो रहेगा और जल भरने के बाद यह करीब 40 किलो के आसपास की हो जाएगी। सोमवार सुबह शिव भक्त जल भरने के बाद पालकी लेकर रवाना होंगे। वह पैदल ही आएंगे और शाम को प्राचीन गौरीशंकर मंदिर में जलाभिषेक करेंगे। इसकी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। प्रचार प्रचार कर बड़ी संख्या में शिव भक्तों को जोड़ा जा रहा है।
जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों से भी संपर्क साधकर शामिल होने के लिए आग्रह किया गया है। महंत के अलावा भाजयुमो जिलाध्यक्ष चेतन शर्मा, सोनू महातिया, नीरज रस्तोगी, विशाल वर्मा, राघव गोयल, पीयूष अग्रवाल, नितिन पाराशरी आदि पालकी यात्रा को भव्य रूप देने की तैयारी कर रहे हैं।बता दें कि इस पालकी यात्रा को सफल बनाने के लिए शिव भक्तों से संपर्क करने के साथ ही गाजे-बाजे के भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।
24 जुलाई सोमवार की सुबह गोमती उद्गम स्थल से जल लेकर शिव भक्त पालकी से प्राचीन गौरीशंकर मंदिर में पहुंचेंगे और शाम को जलाभिषेक किया जाएगा। इसकी तैयारी कर ली गई है। पालकी भी बांस से बनवा ली गई है। - पंडित आशुतोष शर्मा, महंत
ये भी पढ़ें : पीलीभीत: इंस्पेक्टर की बदजुबानी पर भड़की भाकियू, थाना गेट पर प्रदर्शन...जानिए पूरा मामला
