अयोध्या: राम मंदिर भवन निर्माण समिति की बैठक आज

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, अयोध्या। राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर राम जन्मभूमि परिसर में दो दिवसीय बैठक होनी है। रविवार को भवन निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा के अध्यक्षता में बैठक की जायेगी। बता दें कि इस बैठक में निर्माण कार्य में लगी कार्यदाई संस्था और ट्रस्ट के पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। वहीं बैठक के दौरान भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर प्राण प्रतिष्ठा के पहले मंदिर परिसर को दिया जाएगा फाइनल टच, भगवान रामलला की निर्माणाधीन मूर्ति को लेकर मूर्तिकार प्रस्तुत करेंगे। साथ ही अपनी अपनी कार्य प्रगति की रिपोर्ट भी सौपेंगे।

बता दें कि दो दिवसीय बैठक का आज पहला दिन है। भवन निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा के अध्यक्षता में बैठक की शुरुआत की जायेगी। पहले दिन की बैठक राम जन्मभूमि कार्यालय स्थित एलएनटी ऑफिस विश्वामित्र आश्रम में होगी। वहीं बैठक के पहले राम जन्मभूमि परिसर में निरीक्षण का दौर लगातार चल रहा है।

ये भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में भूस्खलन: खोज और बचाव अभियान चौथे दिन फिर शुरू, 81 लोग अब भी लापता

संबंधित समाचार