मेरा गोंडा मेरी शान : अंबेडकर चौराहे से 45 किलोमीटर तक होगी हाइवे की सफाई, DM ने की ये खास अपील    

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गोंडा, अमृत विचार। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की तरफ से संचालित किए जा रहे मेरा गोंडा मेरी शान अभियान के तहत एक अगस्त को जिले में वृहद स्वच्छता अभियान का शुभारंभ होगा। अभियान के पहले चरण में अंबेडकर चौराहे से लेकर 45 किलोमीटर की दूरी तक गोंडा लखनऊ राजमार्ग की साफ सफाई की जाएगी। सड़क स्वच्छता की इस मुहिम के तहत जिलाधिकारी ने सभी जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संगठनों, छात्र-छात्राओं और अन्य नागरिकों से इस अभियान में शामिल होने की अपील की है। 

उत्तर प्रदेश को स्वच्छता की दृष्टि से सर्वोत्तम प्रदेश बनाने के लिए कृत संकल्पित सीएम योगी की अपील का बड़ा असर देखने को मिल रहा है। जिले में प्रदेश के सबसे बड़े और ऐतिहासिक स्वच्छता अभियान की शुरुआत होने जा रही है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की पहल पर शुरू होने जा रहे मेरा गोंडा मेरी शान अभियान के तहत पहली अगस्त को शहर के अम्बेडकर चौराहे से लेकर गोण्डा-लखनऊ मार्ग की सीमा तक 45 किलोमीटर के मार्ग को साफ और स्वच्छ बनाया जाएगा। 

प्रदेश में यह पहली बार है जब इतने बड़े मार्ग को एक बार में साफ और स्वच्छ बनाने के लिए विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि इस ऐतिहासिक अभियान को सफल बनाने के लिए गोण्डा-लखनऊ मार्ग सीमा तक साफ-सफाई के लिए स्थल चिन्हित कर लिए गए हैं। चिन्हित स्थलों पर साफ सफाई के लिए नोडल अधिकारी एवं टीम लीडर नामित करते हुए सफाई कर्मियों एवं बेलदारों की टीम बनाई गई है। कुल 73 टीमों का गठन किया गया है। 

उन्होंने कहा कि जिले को प्रदेश के सबसे स्वच्छ जनपदों में सम्मिलित कराने के लक्ष्य के तहत सभी विभागों के समन्वय एवं जनभागीदारी से इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है। डीएम ने कहा कि इस ऐतिहासिक अभियान को सफल बनाने के लिए जनभागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। इसके तहत सभी स्वयं सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों, युवाओं समेत जनपद के प्रत्येक नागरिक से आगे आने की अपील की जा रही है। डीएम ने कहा कि इस ऐतिहासिक अभियान के दौरान जनपदवासी अपने आस-पास के क्षेत्र को साफ और स्वच्छ बनाकर भी इस अभियान से जुड़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें -लखनऊ: सीएम योगी से मिले संजय निषाद, मछुआ समाज के हित में कई प्रस्तावों पर की चर्चा

संबंधित समाचार