लखनऊ: तांत्रिक बनकर महिलाओं से टप्पेबाजी करता था गिरोह, गाजीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के रहने वाले हैं टप्पेबाज- एडीसीपी उत्तरी

अमृत विचार, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में थाना गाजीपुर की पुलिस ने शुक्रवार को तांत्रिक बनकर महिलाओ से टप्पेबाजी करने वाले गिरोह के 4 लोगो को गिरफ्तार किया है। टप्पेबाजी करने वाले गिरोह के लोग उत्तराखंड से सफर शुरू करते हुए बाइक से कई राज्यों में जाकर टप्पेबाजी की घटनाओ को अंजाम देते थे। बीते दिनों लखनऊ में इस गिरोह ने तांत्रिक बनकर महिलाओं से टप्पेबाजी की वारदात को अंजाम देकर गहने और कीमती सामान लेकर फरार हो गए थे।

वहीं इस घटना को लेकर लखनऊ की गाजीपुर पुलिस और डीसीपी की क्राइम टीम ने ऐसे 4 टप्पेबाजो के गिरोह को गिरफ्तार किया है। ये गिरोह काफी समय से लखनऊ पुलिस के लिए सरदर्द बन गए थे। बता दें कि इस गिरोह ने गाजीपुर इलाके में एक महिला जो सचिवालय कर्मी है, उसको निशाना बनाकर सरेराह दिनदहाड़े टप्पेबाज़ी की वारदात को अंजाम दिया था।

एडीसीपी उत्तरी अभिजीत आर शंकर ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि ये शातिर लोग उत्तराखंड के उधमसिंहनगर ज़िले के ठंडानाला गांव के रहने वाले है। जिनका नाम अनवर अली, अफसर अली और फरमान अली नाम है। वहीं उत्तराखंड का ही रहने वाला सलमान खान इस गैंग का सरगना है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान इनके पास से सोने की चैन, अंगूठी, लॉकेट, कान के टॉप्स, 2 बाइक समेत कई अन्य सामान बरामद किया गया है। 

एडीसीपी ने आगे बताया कि ये लोग लखनऊ के साथ-साथ यूपी और झारखंड के जिलों में अकेली महिलाओ को निशाना बनाकर उनसे जालसाज़ी कर टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देकर उनको भारी नुकसान पहुंचाते थे। ये पहले राह चलती अकेली महिलाओ को चिन्हित कर उनके घर में गृह कलेश और बेटे की मौत का भय बताकर उसको दूर करने की बात कहते थे और फिर पत्थर पकड़कर पैदल चलने की बात कहते हुए मुसीबत टल जाने की बात करते थे।

ये भी पढ़ें:- लखनऊ: कैंसर संस्थान की बदहाली पर कांग्रेस ने योगी सरकार को घेरा, ब्रजेश पाठक के इस्तीफे की उठाई मांग

संबंधित समाचार