बहराइच : बारिश के चलते शहर के गलियों-मोहल्लों में भर गया पानी, लोगों को हुई काफी परेशानी

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार,  बहराइच । जिले में शनिवार को झमाझम बारिश शुरू हो गई। लगभग आधे घंटे हुई तेज बारिश से शहर के गली और मोहल्लों में जलभराव हो गया। जिला अस्पताल परिसर भी तालाब बन गया। ऐसे में अस्पताल में मरीजों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। सभी पानी के बीच से ही आवागमन करने को मजबूर हुए।

जिले में लगभग 10 दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही थी। जंगल से सटे इलाकों में बारिश आ जाती थी, लेकिन शहर में बारिश नहीं हो रही थी। इससे शहर के लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। फसल खेतों में ही सूख रहे थे। शनिवार को दोपहर में हुए अचानक आसमान में काले बादल छा गए। शाम को 3:00 बजे बारिश की बूंदे तेज बारिश में तब्दील हो गईं। आधे घंटे से अधिक समय तक झमाझम बारिश हुई।

झमाझम बारिश होने से जिला अस्पताल परिसर में पानी भर गया। इसके अलावा शहर के मोहल्ला घसियारीपुरा, बड़ीहाट, धनकुट्टीपुरा मोहल्ला, इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम मार्ग पर घुटनों भर से अधिक पानी भर गया। पानी भरने के चलते लोगों को जलभराव के बीच से होकर गुजरना पड़ा। जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पांडे ने बताया कि बारिश से किसानों के खेत में लगी धान और गन्ने की फसल को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि आगे की धान की नर्सरी की बुवाई करने वाले किसान खेतों में उपयुक्त की मात्रा में खाद के छिड़काव करें।

नहीं मिला स्ट्रेचर

शहर के डिघिया मोहल्ले में वैष्णवी हॉस्पिटल का संचालन होता है। क्या बारिश के दौरान ही शनिवार को अस्पताल से एक महिला को डिस्चार्ज कर दिया गया, लेकिन उसे स्ट्रेचर नहीं दिया गया। जिस पर उसके परिवार के लोग उसे गोदी में लेकर पानी के बीच से ही मुख्य मार्ग को रवाना हुए। इसे देखकर लोगों में नाराजगी भी हुई।

67896

ये भी पढ़ें - अयोध्या : उर्वरक दुकानों पर कृषि विभाग की छापेमारी, दो को चेतावनी

संबंधित समाचार