UP News : DGP मुख्यालय से प्रदेश के लिए Alert जारी, नूंह हिंसा के बाद लिया निर्णय 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। हरियाणा के नूंह में हुए बवाल के बाद देश के कई राज्य अपने-अपने तरीकों से हिंसा ना होने और सम्प्रदायों में आपसी टकराव को लेकर कदम उठा रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को उत्तर प्रदेश के डीजीपी मुख्यालय से सूबे के सभी जिलों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इस अलर्ट में जिलों के पुलिस कप्तान को फुट पेट्रोलिंग करने, धर्मगुरुओं से बातचीत करने, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को फैलने से रोकने और कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। 

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी जिलों की पुलिस को अलर्ट किया गया है। गौरतलब है कि हिन्दू संगठनों की यात्रा पर हरियाणा के नूंह में पथराव किया गया था। जिसके बाद हिंसा की कई खबरें सामने आई हैं। वहीं घटना को लेकर देश के कई राज्यों में विश्व हिन्दू परिषद समेत कई हिंदूवादी संगठन लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। यूपी के नोएडा में बुधवार को बजरंग दल समेत कई संगठनों ने बड़ा प्रदर्शन कर पुतला दहन किया है। राजधानी लखनऊ में भी तकरीबन हर चौराहे पर भारी संख्या में पुलिस और पीएसी के जवान तैनात हैं।         

ये भी पढ़ें -उमेश पाल हत्याकांड में बड़ा खुलासा - अतीक की Pistol से हुई थी हत्या, असद ने मारी थीं ताबड़तोड़ गोलियां

संबंधित समाचार