बरेली कॉलेज में बीकॉम ऑनर्स की मेरिट कटऑफ 96.79, योग विज्ञान में प्रवेश का अब 16 तक मौका
बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में स्नातक में प्रवेश के लिए बुधवार से मेरिट जारी होना शुरू हो गया। वित्त पोषित पाठ्यक्रम के तहत संचालित बीकॉम ऑनर्स की पहली ओपन मेरिट जारी की गई, जिसकी कटऑफ 96.79 से 82.62 है। छात्रों को 3 और 4 अगस्त को सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक बीकॉम ऑनर्स विभाग में पहुंचकर प्रवेश लेना होगा।
विभागाध्यक्ष डॉ. प्रियांक ने बताया कि बीकॉम ऑनर्स की 160 सीटों पर प्रवेश के लिए 388 छात्रों ने आवेदन किया था। शुरुआत में 56 सीटों की मेरिट जारी की गई है। 5 अगस्त को सभी वर्गों की मेरिट जारी की जाएगी।
योग विज्ञान में प्रवेश का अब 16 अगस्त तक मौका
एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर में संचालित पीजी डिप्लोमा इन योग विज्ञान में प्रवेश के लिए पंजीकरण की तिथि एक बार फिर से बढ़ा दी गई है। अब छात्र 16 अगस्त तक विश्वविद्यालय के पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कराकर प्रवेश ले सकते हैं।
विभागाध्यक्ष प्रो. एके सिंह ने बताया कि परिसर में 40 सीटें हैं, जिसमें से 25 में प्रवेश हो चुके हैं। इसके अलावा विश्वविद्यालय परिसर में संचालित अन्य परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण हो रहे हैं। छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट के साथ विभाग में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- पांच अगस्त को बरेली आएंगे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, तैयारियों में जुटे अधिकारी
