लखनऊ : बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, लखनऊ । पुराने लखनऊ में अघोषित बिजली कटौती नासूर बनती जा रही है। कहीं तार फाल्ट होने से तो कहीं ट्रांसफार्मर में तकनीकी खराबी आने से घंटो बिजली गुल रहती है।

उमस भरी गर्मी के महीने में चौक, बालागंज, लालबाग, कैसरबाग एवं चारबाग में गुरुवार सुबह 11 बजे गुल हुई बिजली दोपहर एक बजे बहाल हो सकी। उपभोक्ता ने बताया कि लेसा ट्रांस गोमती के चिनहट डिवीजन में गुरुवार दोपहर दो बजे बिजली आपूर्ति ठप हो गई।

परेशान लोग विभागीय अधिकारियों का फोन लगाने लगे किंतु न लगा। हेल्पलाइन नंबर 1912 पर भी कोई सहायता न मिल सकी। देर से पहुंचे विभागीय अधिकारियों ने फाल्ट ठीक कर बिजली आपूर्ति बहाल की। वहीं शहर के बिजनौर, सरोजीनीनगर, पीजीआई, बंगला बाजार, रजनीखंड, वृंदावन से भी उपभोक्ताओं ने बिजली कटौती की शिकायत की।

मुख्य अभियंता संजय जैन ने बताया कि जोन के कुछ हिस्सों में बिजली कटौती की सूचना मिली थी जिसे समय रहते बहाल कर दिया गया।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : बीबीएयू के बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट में सदस्य नियुक्त किए जाने का विवाद

संबंधित समाचार