काशीपुर में महज दो साल में 469 व्यक्ति हुए गुमशुदा

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। काशीपुर क्षेत्र से महज दो साल की अवधि में 469 व्यक्ति गुमशुदा हो गए। हालांकि, इस दौरान 296 व्यक्ति बरामद भी हुए हैं। गुमशुदा व्यक्तियों में 108 महिलाएं और 125 बालक-बालिकाएं भी शामिल हैं।    

काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन (एडवोकेट) ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंह नगर कार्यालय से वर्ष 2021 से सूचना उपलब्ध कराने तक की गुमशुदा और बरामद व्यक्तियों की थाना वार सूचना मांगी थी। इसके उत्तर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय के लोक सूचना अधिकारी/पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर मनोज कुमार कत्याल ने सूचना उपलब्ध कराई गई। सूचना के अनुसार काशीपुर क्षेत्र के तीन थानों काशीपुर, कुंडा और आईटीआई से वर्ष 2021, वर्ष 2022 और मई 2023 की अवधि में कुल गुमशुदा व्यक्तियों की संख्या 469 है।

जिसमें 236 पुरुष, 108 महिलाएं  व 125 बालक बालिकाएं शामिल हैं। इस अवधि में कुल 296 व्यक्तियों को बरामद भी किया गया है जिसमें 75 पुरुष, 93 महिलाएं तथा 125 बालक-बालिकाएं शामिल हैं। काशीपुर थाना क्षेत्र से इस अवधि में कुल 166 व्यक्ति (पुरुष) गुमशुदा हुए हैं, जबकि 40 ही बरामद हुए हैं। जबकि 73 महिलाएं गुमशुदा हुई हैं और 63 महिलाएं बरामद हुई हैं। इस अवधि में थाना क्षेत्र से 35 बालक-बालिकाएं भी गुमशुदा हुए हैं जबकि गुमशुदा में आठ अधिक 43 बालक-बालिकाएं बरामद हुए हैं।

इससे स्पष्ट है कि पिछले वर्षों में गायब हुई बालक-बालिकाएं भी इस अवधि में बरामद हुए हैं। कुंडा थाना क्षेत्र से इस अवधि में कुल 56 व्यक्ति गुमशुदा हुए हैं, जबकि 24 ही बरामद हुए, वहीं 7 महिलाएं गुमशुदा और 7 महिलाएं ही बरामद हुई हैं। इस अवधि में थाना क्षेत्र से 28 बालक-बालिकाएं गुमशुदा हुए हैं, जबकि 28 बालक-बालिकाएं ही बरामद हुए हैं।

आईटीआई थाना क्षेत्र से इस अवधि में कुल 14 व्यक्ति गुमशुदा हुए हैं। वहीं 11 व्यक्ति (पुरुष) ही बरामद हुए हैं, 28 महिलाएं गुमशुदा हुई है और 23 महिलाएं बरामद हुई हैं। थाना क्षेत्र से 62 बालक-बालिकाएं गुमशुदा हुए, जबकि 57 बालक-बालिकाएं ही बरामद हुए हैं। 

संबंधित समाचार