बहराइच : अग्निकांड मामले में कार्यवाही, उप निरीक्षक और सिपाही निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बहराइच । कैसरगंज कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक और सिपाही को पुलिस अधीक्षक ने लापरवाही बरतने के मामले में निलंबित कर दिया है। इससे कोतवाली के पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया है।

कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के सोनारी गांव में बीते शनिवार को मोहर्रम जुलूस के दौरान समुदाय विशेष के युवक के मकान को दबंगों ने आग लगा दिया था। पुलिस की मौजूदगी में मकान में आग लगाए जाने से सभी लोग नाराज हो गए थे, मोहर्रम के जुलूस को रोक कर आरोपियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे थे। पुलिस के समझाने के बाद सभी माने।

मामला निपटने के बाद पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश सिंह से मामले की जांच कराई। जांच में हल्का दरोगा और सिपाही दोषी पाए गए। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने उप निरीक्षक राजेश पांडे और सिपाही अजय गौड़ को निलंबित कर दिया है।

ये भी पढ़ें - जल्द बदलेगी बलिया रेलवे स्टेशन की सूरत, प्रधानमंत्री देंगे 40 करोड़ की सौगात

संबंधित समाचार