शाहजहांपुर: पोस्ट डालने पर केस दर्ज करने के मामले में सवालों में आई पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

गुस्साए लोगों को एसपी ने समझाया, जांच का दिया आश्वासन, दरोगा संजीव कुमार ने दर्ज कराई थी एफआईआर

शाहजहांपुर, अमृत विचार। आरएसएस कार्यालय में हमले के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के मामले में दूसरे आरोपी को लेकर वादी दरोगा संजीव कुमार की भूमिका सवालों में आ गई है। दरअसल, दूसरे आरोपी ने अपने समर्थकों के साथ एसपी अशोक कुमार मीणा से मिलकर आरएसएस कार्यालय से संबंधित कोई पोस्ट न करने के प्रमाण दिए। इस पर एसपी खुद हतप्रभ रह गए और उन्होंने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है।

बता दें कि पांच अगस्त को दरोगा संजीव कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह शहीद पार्क के सामने शांति व्यवस्था के लिए निकले थे, तभी देखा कि कुछ लोगों की भीड़ जमा थी और सोशल मीडिया पर प्रसारित संदेश को मोबाइल में देखकर काफी आक्रोशित हो रहे थे। मोबाइल में प्रियांशु मिश्रा और अनिल मिश्रा ने भड़काऊ संदेश लिखा था कि एक समुदाय ने आरएसएस कार्यालय पर बोला हमला, की पत्थरबाजी- जमकर किया गाली गलौज। पूरे संदेश को पढ़कर लोग आक्रोशित हो रहे थे। इन लोगों ने सोशल मीडिया पर झूठी खबर प्रसारित कर सार्वजनिक आपराधिक कृत्य किया, धर्म विशेष के लोगों का अपमान किया और जाति धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी बढ़ाने के साथ अमन चैन को प्रभावित करने का अपराध किया है। मामले में पुलिस ने संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली थी।

सोमवार को मीडिया संगठन के जिलाध्यक्ष और दूसरे आरोपी अनिल मिश्रा काफी संख्या में पदाधिकारियों के साथ एसपी दफ्तर पहुंच गए। एसपी को बताया कि उन्होंने आरएसएस कार्यालय से संबंधित कोई खबर पोस्ट ही नहीं की है। यह सुनकर एसपी हतप्रभ रह गए और पूरे मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है। एसपी के आश्वासन बाद यह तय हो गया है कि अब पहले मामले की जांच होगी, तभी कोई अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल, एसपी के सामने मामले पहुंचने के बाद दरोगा संजीव मिश्रा की तहरीर ही सवालों में आ गई है।

जिसे किया टैग, उसे ही बना दिया आरोपी
फेसबुक पर पोस्ट करने वाले ने अनिल मिश्रा को टैग कर दिया था। बस, दरोगा को फंसाने का मौका मिल गया और उन्होंने संगीन धाराओं में आरोपी बना दिया है। अब एसपी के समक्ष मामला पहुंचने के बाद जांच शुरू होने से वादी समेत पुलिस विभाग में हड़कंप मचा है।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: व्यापारी नीरज और ट्रांसपोर्टर सूरी समेत नौ आरोपियों पर लगा गैंगस्टर, जानिए पूरा मामला

संबंधित समाचार