कांग्रेस नेता एम वीरप्पा मोइली ने कहा- डेटा संरक्षण विधेयक का मकसद ‘स्थायी रूप से आपातकाल’ लागू करना

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम वीरप्पा मोइली ने पिछले दिनों संसद द्वारा पारित ‘डिजिटल वैयक्तिक डेटा संरक्षण विधेयक, 2023’ को लेकर शुक्रवार को सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि यह कानून "प्रतिगामी" है तथा यह स्थायी रूप से आपातकाल लगाने’ की नीयत से लाया गया है।

ये भी पढ़ें - विपक्षी दलों ने मणिपुर पर प्रधानमंत्री के वक्तव्य को लेकर जताई निराशा, की अधीर रंजन चौधरी के निलंबन की निंदा 

डेटा सुरक्षा की जवाबदेही निर्धारित करने के प्रावधान वाले ‘डिजिटल वैयक्तिक डेटा संरक्षण विधेयक, 2023’ को गत बुधवार को संसद ने मंजूरी दे दी। इस विधेयक में डिजिटल व्यक्तिगत डाटा के संरक्षण तथा व्यक्तिगत डाटा का संवर्द्धन करने वाले निकायों पर साधारण और कुछ मामलों में विशेष बाध्यता लागू करने का उपबंध किया गया है।

पूर्व कानून मंत्री मोइली ने एक बयान में कहा, ‘‘यह विडंबना है कि सरकार चाहती है कि इस देश के नागरिक और उनका डेटा पूरी तरह से पारदर्शी हों, जबकि सरकार खुद को इस आवश्यकता से पूरी तरह मुक्त रखना चाहती है।’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘यह विधेयक सरकार को कम पारदर्शी और जवाबदेह बनाता है। यह अपने वर्तमान स्वरूप में प्रतिगामी है। विधेयक लोगों की स्वतंत्रता छीनने वाला है और इसका उद्देश्य स्थायी रूप से आपातकाल लागू करना है।’’ 

ये भी पढ़ें - लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के निलंबन पर हंगामा, कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित

संबंधित समाचार