पुलिस लाइन में स्थापित हुई नवग्रह वाटिका, रोपे गए कई तरह के पौधे
मऊ/ आजमगढ़, अमृत विचार। जनपद के पुलिस लाइन प्रांगण में पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने नवग्रह वाटिका की शुक्रवार सुबह स्थापना की। इस दौरान शास्त्रोक्त विधि से पूजन इत्यादि कर औषधीय एवं धार्मिक महत्व रखने वाले ग्रहों के प्रमुख पौधों को रोपित किया गया। यहां पुलिस लाइन परिसर में नवग्रह वाटिका स्थापना के तहत केतु राशि के पौधे अश्वगंधा व कुशा, शनि राशि का वृक्ष शमी, राहु राशि का चंदन व दूर्वा, गुरु राशि का वृक्ष पीपल, बुध राशि का अपामार्गा, मंगल राशि का वृक्ष खैर, चंद्रमा का पलाश, शुक्र राशि का गूलर व सूर्य राशि का मंदार पौधा लगाया गया।
नवग्रह वाटिका स्थापना के बाबत पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने बताया कि इन पौधों के स्थापना महज धार्मिक ही नहीं बल्कि औषधीय गुणों के महत्व को देखते हुए भी किया गया है। फिलहाल पर्यावरण संरक्षण के तहत पुलिस लाइन में हजारों पौधे लगाए गए हैं। ऐसे में विशेष महत्व रखने वाले नवग्रह वाटिका के साथ ही पीपल, पाकड़ व बरगद जैसे पर्यावरण मित्र पौधे हरिशंकरी की स्थापना की गई। इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस अरुण कुमार सिंह, सीओ सिटी धनंजय मिश्रा, क्षेत्राधिकारी गोहना अजय प्रताप सिंह, वेद नारायण मिश्रा, श्रीराम जयसवाल, आनंद मिश्रा, पर्यावरणविद् अनमोल राय इत्यादि उपस्थित रहे।
