आने वाले दिनों में इन राज्यों में हो सकती है तेज बारिश, उत्तराखंड में रेड अलर्ट, जानें आईएमडी का ताजा अपडेट
नई दिल्ली। इन दिनों देश के कई राज्यों में बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक ऐसे ही हालात रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को मौसम साफ रहने के आसार है। हालांकि दिल्ली में 13 अगस्त और 14 अगस्त को झमाझम बारिश होने की संभावना है जताई गई है।
वहीं मौसम विभाग ने उत्तराखंड के छह जिलों में बारिश की वजह से ऑरेंज अलर्ट और रेड अलर्ट जारी किया है। देहरादून के लिए 12 से 14 अगस्त के बीच भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वहीं राजस्थान में 15 अगस्त के बाद ही बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। वहीं बिहार के 9 जिलों में शनिवार को तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। सभी जिलों में मेघ गर्जन और बिजली चमकने के साथ वज्रपात की चेतावनी दी गई है। झारखंड में भी अगले 4 दिनों के दौरान बारिश नहीं होने की संभावना है।
बता दें इसके अलावा गुजरात, विदर्भ, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तमिलनाडु, पंजाब, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश की संभावना है। वहीं बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना, कोंकण, गोवा, तटीय कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं।
ये भी पढ़ें- कुकी विधायकों ने की अमित शाह के बयान की निंदा, जानें पूरा मामला
