बॉक्स ऑफिस पर 'Gadar 2' की धांसू ओपनिंग, 'OMG 2' ने भी दिखाया दम...पठान के बाद साल की दूसरी बड़ी फिल्म
अक्षय कुमार की फिल्म 'ओह माय गॉड 2' ने पहले दिन 10.26 करोड़ रुपये की कमाई की
मुंबई। सनी देओल, अमीशा पटेल और उत्कर्ष शर्मा अभिनीत फिल्म 'गदर 2' ने 22 साल बाद फिर बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया है। फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है। यह फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। खबर के मुताबिक, साल 2001 में रिलीज हुई 'गदर: एक प्रेम कथा' का सीक्वल 'गदर 2' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ रुपये की कमाई की। ये आंकड़ा सनी देओल की पिछली पुरानी फिल्मों की ओपनिंग से कहीं ज्यादा है। 'गदर 2' एक्टर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन चुकी है। उनके 40 साल के लंबे करियर में 'जीत', 'घातक', 'डर', 'बॉर्डर' से लेकर 'यमला पगला दीवाना' जैसी फिल्में सुपरहिट साबित हुई हैं।
Keep up the good work Neeraj! https://t.co/qyTm0DLvAi
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) August 11, 2023
जी स्टूडियोज के बैनर तले बनी इस फिल्म में सनी देओल- तारा सिंह, अमीषा पटेल- सकीना और उत्कर्ष शर्मा- चरणजीत के किरदार में हैं। फिल्म निर्माताओं के मुताबिक, यह फिल्म इस साल पहले दिन कमाई के मामले में दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बनकर उभरी है। इससे पहले शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने रिलीज के पहले दिन 55 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
अक्षय कुमार की फिल्म 'ओह माय गॉड 2' ने पहले दिन 10.26 करोड़ रुपये की कमाई की
वहीं अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'ओह माय गॉड 2' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। पहले दिन ओह माय गॉड 2 ने भी बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले दिन 'ओह माय गॉड 2' को बॉक्स ऑफिस पर 10.26 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली है। 'ओह माय गॉड 2' का ओपनिंग कलेक्शन अक्षय की फिल्म को एडवांस बुकिंग में थोड़ी धीमी शुरुआत मिली थी। लेकिन इसके लिए नेशनल चेन्स में ही बुक हुए करीब 73 हजार टिकट्स का आंकड़ा, बहुत सॉलिड था। 'ओह माय गॉड 2' को रिव्यू बहुत पॉजिटिव मिले हैं और जनता से भी फिल्म को खूब तारीफ़ मिल रही है।
हर हर महादेव 🙏🏻 https://t.co/1maDRDAh3m
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 12, 2023
'हम पर भरोसा रखने के लिए धन्यवाद'
अमित राय द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म 'ओएमजी 2' में पंकज त्रिपाठी भगवान शिव के भक्त कांति शरण मुद्गल और अक्षय कुमार भगवान के दूत की भूमिका में हैं। फिल्म में अभिनेत्री यामी गौतम भी अहम भूमिका में हैं। निर्माताओं ने एक प्रेस नोट में कहा, "हम पर भरोसा रखने के लिए धन्यवाद, फिल्म ने पहले दिन 10.26 करोड़ रुपये की कमाई की।" 'वायाकॉम 18 स्टूडियोज' के बैनर तले तथा 'केप ऑफ गुड फिल्म्स' और 'वाकाओ' द्वारा निर्मित यह फिल्म किशोरों के विभिन्न मुद्दों और यौन शिक्षा के महत्व पर आधारित है। यह फिल्म 2012 की ‘ओएमजी- ओह माय गॉड’ की अगली कड़ी है।
पठान के बाद साल की दूसरी बड़ी फिल्म
'गदर 2' पठान के बाद फर्स्ट डे कलेक्शन के मामले में साल की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। जहां शाहरुख खान स्टारर 'पठान' का पहले दिन का कलेक्शन 55 करोड़ रुपए रहा तो वहीं सनी देओल स्टारर 'गदर 2' ने पहले दिन 40 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है, जिसके बाद ये साल की दूसरी बड़ी ओपनर फिल्म मानी जा रही है।
ये भी पढ़ें : VIDEO : Ganapath: Part 1 में नजर आएगी टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की जोड़ी, एक-दूसरे को बताया पार्टनर
