UP: लोगों की सुरक्षा करने वाली खाकी पर लगा दाग… शराब की मदहोशी में परमट मंदिर में दो सिपाहियों को एमएलसी ने पकड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में डयूटी में लगे नशे में धुत दो सिपाहियों को एमएलसी ने पकड़ा।

कानपुर में डयूटी में लगे नशे में धुत दो सिपाहियों को एमएलसी ने पकड़ा। माननीय के एसओ को फोन करने पर एक सिपाही मौके से फरार हो गया।

कानपुर, अमृत विचार। ग्वालटोली थानाक्षेत्र में शनिवार रात परमट मंदिर पर ड्यूटी में लगे दो नशे में धुत सिपाहियों को एमएलसी अरूण पाठक ने पकड़ लिया। उन्होंने सुरक्षा से खिलवाड़ पर एसओ ग्वालटोली को फोन कर मौके पर बुला लिया। एमएलसी का पारा चढ़ता देख एक सिपाही मौके से फरार हो गया। वहीं दूसरे का मेडिकल कराने के लिए उन्होंने एसओ से कहा।

घटना की जानकारी एमएलसी ने एसीपी कर्नलगंज मोहम्मद अकमल खां को दी गई। एसओ ने सिपाही का मेडिकल कराने के लिए उर्सला अस्पताल भेजा है। इस मामले में एसओ अपनी रिपोर्ट एसीपी को सौंपेंगे और उनके जरिए एडीसीपी सेन्ट्रल आरती सिंह के पास रिपोर्ट जाएगी। जिसके बाद कार्रवाई तय की जाएगी।

एमएलसी अरूण पाठक ने बताया कि वह शनिवार रात परमट मंदिर पर दर्शन करने पहुंचे। वहां गेट पर उन्होंने दो सिपाहियों को लोगों से अभद्रता करते देखा। जिसपर उन्होंने चौकी इंचार्ज को सूचित किया। एमएलसी का आरोप है, कि दोनों सिपाही नशे में धुत थे। जिसमें से एक मौके से भाग निकला। दूसरे से नाम पूछा तो पहले उसने अमित यादव नाम बताया मगर वर्दी पर नेम प्लेट में वह सुभाष चन्द्र निकला।

एमएलसी ने तत्काल एसओ ग्वालटोली राकेश सिंह को मौके पर बुलवाकर सिपाही का मेडिकल कराने के लिए कहा। इस मामले में एसीपी कर्नलगंज मोहम्मद अकमल खां ने बताया कि एमएलसी की तरफ से सूचना मिली है। सिपाही का मेडिकल कराने के लिए उर्सला अस्पताल भेजा गया है। कहा कि मामले में एसओ को रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

हम नहीं साहब ही माफ करेंगे…

एमएलसी का कहना था कि वह तो वैसै पूरे वर्ष परमट मंदिर में दर्शन करने जाते हैं। लेकिन सावन माह में हजारों श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए डयूटी पर लगाए गए पुलिस कर्मी शराब के नशे में धुत मिले। यह सुरक्षा और आस्था से खिलवाड़ है। सूचना पर पहुंचे एसओ राकेश सिंह पहुंचे और सिपाही को जमकर फटकार लगाई। सिपाही हाथ जोड़े हुए सभी के सामने खड़ा था, जिस पर उन्होंने कहा कि हम नहीं साहब माफ करेंगे।

संबंधित समाचार