UP News: ‘मंत्रा’ ऐप को केंद्र सरकार से मिलेगा ‘सिल्वर अवार्ड’, ई-गर्वनेंस स्कीम के तहत हुई घोषणा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

राज्य ब्यूरो, लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में नवजात शिशुओं की सेहत के लिए संचालित मां नवजात ट्रैकिंग एप्लीकेशन (मंत्रा) को केंद्र सरकार द्वारा ई-गर्वनेंस स्कीम के तहत सिल्वर अवार्ड मिलेगा। यह अवार्ड इंदौर में 24 अगस्त को मिलेगा। इसके अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग को प्रशस्ति पत्र, ट्रॉफी और नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इस उपलब्धि के लिए संबन्धित अधिकारियों एवं कार्मिकों को बधाई दी है।

उप मुख्यमंत्री ने रविवार को बताया कि यह अवार्ड केंद्र सरकार की गर्वनमेंट प्रोसेस री-इंजीनियरिंग फॉर डिजीटल ट्रांसफॉर्मेशन योजना के अंतर्गत कैटेगरी-1 में मिला है। आगामी 24-25 अगस्त को इंदौर (मध्य प्रदेश) में आयोजित होने वाली 26वीं ई-गर्वनेंस नेशनल कॉंफ्रेंस में यह पुरस्कार दिया जाएगा।

डिजिटल हो रहा नवजात का रिकार्ड

स्वास्थ्य विभाग की ओर से लॉंच किए गए मंत्रा एप के माध्यम से किस केंद्र पर कितना प्रसव हुआ और प्रसव संबंधी सुविधाओं की समस्त जानकारी आसानी से मिल जाती है। एप के माध्यम से नवजात शिशु के जन्म, टीकाकरण व प्रसव से सम्बंधित जानकारियां फीड की जाती हैं। इस एप से गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य संबधी आंकड़े डिजिटल हो गए हैं। गर्भवती महिला को एडमिट करते वक्त स्टाफ नर्स द्वारा एडमिशन का समय, उसके स्वास्थ्य की स्थिति और दिए जा रहे उपचार को फीड किया जाता है। इससे मां और शिशु को ट्रैक करना आसान हो गया है। ऑनलाइन निगरानी होने से मां-नवजात स्वास्थ्य संबन्धी आंकड़ों में सुधार हुआ है।

यह भी पढ़ें:-UP News: योगी सरकार नादरगंज में बनाएगी राजधानी का नया आईटी हब, ब्लू प्रिंट तैयार

संबंधित समाचार