रामपुर: केमरी में युवक ने फोन करके युवती का तुड़वाया रिश्ता, दिसंबर माह में होने वाली थी शादी

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

रामपुर/केमरी, अमृत विचार। युवती की शादी तय होना एक युवक को भारी पड़ गया, उसने जहां पर युवती की शादी तय हुई उसके घर पर फोन करके प्रेम प्रसंग की जानकारी दी। यह बात सुनकर युवक पक्ष के होश उड़ गए। उन्होंने युवती पक्ष को अवगत कराया यह बात सुनकर उनके होश  उड़ गए। आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।
 
मामला केमरी थाना क्षेत्र के गांव से जुड़ा है। गांव निवासी एक किसान मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का  खर्चा चलाता है। उसने अपनी पुत्री का विवाह लगभग तीन-चार माह पूर्व पटवाई थाना क्षेत्र के गांव के युवक से तय कर दिया था। विवाह दिसंबर में होना तय था। घर में विवाह की तैयारियां जोर शोर से चल रही थीं। परिजन विवाह से संबंधित सारा सामान इकट्ठा कर रहे थे। किसी तरह गांव के एक अन्य बिरादरी के युवक को युवती की शादी का पता चल गया। 

उसने होने वाले दूल्हे को मोबाइल के माध्यम से धमकाना शुरू कर दिया। कहने लगा कि जिस लड़की से तू विवाह कर रहा है,  उससे मेरा प्रेम प्रसंग चल रहा है। युवती से विवाह मत करना। अगर तू गांव में बारात लेकर आया तो मैं तुझे जान से मार दूंगा। यह बात लड़के ने अपने परिजनों को बताई,तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने इस बात की सूचना लड़की पक्ष के परिजनों को दी।

 उन्होंने लड़की पक्ष से होने वाले विवाह से मुकरने की बात की। इस बात को सुनते ही लड़की पक्ष के लोगों के पैरों तले जमीन निकल गई।लड़की पक्ष ने तुरंत ही आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत केमरी थाने को दे दी है। उधर मामला गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है। केमरी थाना प्रभारी हरिओम चौहान का कहना है कि ऐसा कोई मामला अभी संज्ञान में नहीं आया है।यदि ऐसे मामले की तहरीर मिलती है। तो तत्काल कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: मिलकखानम में दबंगो ने गर्भवती महिला समेत तीन लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जानिए पूरा मामला

संबंधित समाचार