इंग्लैंड में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे बरेली के अभिषेक

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार : शहर के जसौली में रहने वाले अभिषेक मौर्य 19 से 21 अगस्त तक इंग्लैंड में होने जा रही लेजर रन वर्ल्ड चैंपियनशिप में प्रतिभाग करेंगे। वह मॉडर्न पेंटाथलन रनिंग स्विमिंग और शूटिंग के क्षेत्र में काफी नाम कमा चुके हैं। रामपुर गार्डन में सोमवार को कैंट विधायक संजीव अग्रवाल के कैंप कार्यालय में हुई प्रेस वार्ता में अभिषेक ने बताया कि इससे पहले वह कजाकिस्तान एशिया कप में खेलते हुए पांचवें स्थान पर रहे।

ये भी पढ़ें - बरेली : 15 मिनट के लिए पुलिस हटा लो पता चल जाएगा किसमें कितना दम

अमेरिका वर्ल्ड चैंपियनशिप में 80 देशों में टॉप 10 में रहे थे। जिला से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तक की विभिन्न चैंपियनशिप में उन्होंने 50 से अधिक मेडल जीते हैं। अभिषेक के पिता मुन्नालाल मौर्य एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में कार्यरत हैं। उनकी उपलब्धि पर परिजनों में खुशी की लहर है।

ये भी पढ़ें - बरेली जिला अस्पताल: बाहर की दवा लिखी तो होगी कार्रवाई, एडीएसआईसी ने जारी किया आदेश

संबंधित समाचार