BOB News : समीर रंजन पांडा ने ग्रहण किया अंचल प्रमुख का कार्यभार 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। बैंक ऑफ बड़ौदा के लखनऊ अंचल के नए प्रमुख एवं महाप्रबंधक समीर रंजन पांडा ने लखनऊ पहुँच कर अंचल प्रमुख के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। पांडा इससे पहले बैंक ऑफ बड़ौदा के प्रधान कार्यालय में परिचालन एवं सेवाएँ विभाग के प्रमुख रहे हैं। 

मूल रूप से उड़ीसा के निवासी पांडा ने लखनऊ अंचल के गोरखपुर से 1994 में अपनी बैंकिंग सेवा प्रारम्भ करते हुये अपने लंबे बैंकिंग कैरियर में प्रदेश में प्रयागराज, वाराणसी और आगरा के साथ साथ देश विदेश में कई शाखाओं और कार्यालयों में कार्य किया है। पांडा के पास सूचना प्रौद्योगिकी और अंतराष्ट्रीय बैंकिंग के साथ-साथ विभिन्न बैंकिंग के विभिन्न आयामों का विशद अनुभव है। 
 
बैंक ऑफ बड़ौदा के लखनऊ अंचल प्रमुख के पद पर रहते हुए पांडा उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय बैंकिंग समिति के समन्वयक के रूप में भी कार्य करेंगे। उनके विशद अनुभव का लाभ उत्तर प्रदेश के बैंकिंग परिदृश्य को मिलेगा। 


ये भी पढ़ें -लखनऊ में शॉपिंग का अंदाज बदल देगा मंशा प्लाजा, हर जरूरत का है सिंगल डेस्टिनेशन

संबंधित समाचार