बरेली: हाइवे किनारे प्रेमी जोड़ा मना रहा था रंगरेलियां, पुलिस ने भेजा जेल
बरेली, अमृत विचार। फिनिक्स मॉल के बाहर प्रेमी युगल को अश्लील हरकतें करते समय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इज्जतनगर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाऊ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि दोनों खुलेआम अश्लील हरकतें कर रहे थे।
बता दें देर रात एसआई बृजपाल सिंह टीम के साथ गश्त करते हुए पीवीआर फिनिक्स मॉल कैंपस में गए थे। इस दौरान पीवीआर के मेन गेट से गदर 2 देखकर आ रहे लोगों ने पुलिस को बताया कि गेट के बाहर हाइवे किनारे एक युवक और महिला अश्लील हरकतें कर रहे हैं, जिससे समाज में अश्लीलता फैल रही है।
सूचना पर पुलिस टीम गेट के बाहर पहुंची तब हाइवे किनारे पेड़ के नीचे एक व्यक्ति और महिला आपत्तिजनक स्थिति में थे। जिसके बाद दोनों को पुलिस हिरासत में लेकर थाने ले आई। जहां दोनों ने पुलिस को बताया कि एक दूसरे से प्यार करते हैं। युवक ने अपना नाम संदीप नायर निवासी बीडीए कालोनी विष्णुधाम इज्जतनगर और महिला ने खुद को तेसपुर धेकियाजुली जिला असम का बताया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। पुलिस ने बताया दोनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।
ये भी पढे़ं- कुत्तों के जन्मदिन पर पूरे गांव को खिलाया खाना, किसान दंपती नाम करेंगे सारी संपत्ति, बताई चौंकाने वाली वजह
