बहराइच में गोशाला की व्यवस्थाएं बदहाल, दम तोड़ रहीं गाय - नहीं पहुंचते हैं चिकित्सक
मोतीपुर/ बहराइच, अमृत विचार। मिहींपुरवा तहसील एवं ब्लॉक मुख्यालय के निकट स्थित गोशाला की स्थिति काफी दयनीय हो गई है। गोशाला में सड़ा भूसा और गंदा पानी पीकर गाय बीमार हो रही है। इनका कोई पुरसाहाल नहीं है। जबकि गोशाला की देखभाल के लिए कर्मचारी भी रखे गए हैं।
विकासखंड मिहींपुरवा अंतर्गत ग्राम तुलसीरामपुरवा के निकट जंगल में बने गो आश्रय स्थल मोतीपुर की व्यवस्थाएं काफी बदहाल हो चुकी है। गो आश्रय स्थल में रह रही गायों के लिए खाने के लिए सड़ा भूसा एवं गंदा पानी का प्रयोग किया जा रहा है। जिसको खाकर वहां की गाएं काफी दुबली पतली बीमार पड़ी हुई है। जिनकी देखरेख के लिए कोई चिकित्सक भी नहीं पहुंच रहा है। जिससे गाएं तड़प तड़प कर मर जा रही हैं।उन्हें वही गौ आश्रय स्थल के किनारे बनी खाई में गड्ढा खोदकर पाट दिया जा रहा है।
गो आश्रय स्थल की देखरेख कर रहे प्रधान संघ के अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान मोतीपुर द्वारा बलहा ब्लॉक से गायों को ट्राली में भरकर मंगवाया जा रहा है। इसकी सूचना पाकर बलहा विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल एवं नगर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र मद्धेशिया गो आश्रय स्थल पहुंचकर वहां की स्थिति का जायजा लिया। जहां व्यवस्थाएं अव्यवस्थित मिली। चारों तरफ गंदगी दिखी। सड़ा भूसा खा रही गायों को नया भूसा खिलाया।पीने के लिए वॉटर टैंक में भरा गंदा पानी बदलने के निर्देश दिए। सूत्रों की माने तो शुक्रवार की देर रात बलहा ब्लाक से गौशाला में लाई जा रही आठ ट्रैक्टर ट्राली हिंदू संगठन के लोगों ने पकड़ा। रात भर उस ट्रैक्टर ट्राली की निगरानी की। शनिवार को सुबह से लेकर शाम तक यह मामला चलता रहा। आखिर में मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष श्रीधर पाठक द्वारा उन सभी ट्रैक्टर ट्राली बलहा ब्लॉक वापस भिजवा दिया गया।
एक गाय की हुई मौत
गोशाला का निरीक्षण करने एसडीएम के साथ गए थे। एक बीमार गाय की मौत हुई थी। एक बीमार थी, जो इलाज के द्वारा हो गई है। अब प्रतिदिन पशु चिकित्सक दौरा करेंगे। कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं।
-अजीत सिंह खंड विकास अधिकारी
ये भी पढ़ें -Basti Accident : भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख
