Basti Accident : भीषण सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बस्ती, अमृत विचार। जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई है। इस हादसे पर सीएम योगी ने दुख जताया है। मिली जानकारी के अनुसार देर रात बाइक सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। ये सड़क हादसा एनएच -28 पर छावनी थाना इलाके में हुआ है। मौके पर पहुँची पुलिस ने लोगों से जानकारी जुटाई और हाईवे को हादसे के चलते लगने वाले जाम से मुक्त कराया।

बताया जा रहा है कि तीनों युवक अयोध्या से वापस आ रहे थे जब एनएच पर उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिये अज्ञात वाहन की पहचान कर रही है। 

ये भी पढ़ें - बाराबंकी : भूमि पर कब्जे को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री के बेटे को मिली धमकी, केस दर्ज      

संबंधित समाचार