बरेली: जोगी नवादा में भारी पुलिस बल तैनात, स्थिति सामान्य, छतों से की जा रही निगरानी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। कांवड़ ले जाने को लेकर हुए बवाल के बाद आज श्रावण माह के सातवें सोमवार को स्थिति सामान्य रही। सुरक्षा की दृष्टि से जोगीनवादा में भारी पुलिस बल तैनात रहा और हर आने जाने वाले पर पुलिस की निगाह रही।

तीसरे सोमवार को बारादरी के जोगी नवादा में कांवड़ ले जाने को लेकर बवाल हो गया था। जिसके बाद पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी थी। उसी दिन तत्कालीन एसएसपी प्रभाकर चौधरी को हटा दिया गया था। उनके बाद जिले की कमान एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान को दी गई थी। तब से छुटपुट घटनाओं को छोड़कर स्थिति सामान्य है। अर्धसैनिक बलों के साथ भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है, हालांकि आज सातवें सोमवार को भी स्थिति सामान्य रही।

हर आने जाने वाले पर रही निगाह
जोगी नवादा में जबसे बवाल हुआ है उसके बाद से भारी पुलिस बल तैनात है। हर आने जाने वाले का रजिस्टर में नाम नोट किया जा रहा है। इसके साथ ही संदिग्धों के फोटो भेजे जा रहे हैं। पहले की तरह दुकानेम आधी खुली हुई है। छतों से पुलिस वाले क्षेत्र में निगरानी कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: सातवें सोमवार को सातों नाथ सहित शिव मंदिर में गूंजे भोलेनाथ के जयकारे

संबंधित समाचार