बहराइच : सफाई कर्मियों ने सफाई कार्य ठप कर किया प्रदर्शन, सीएमएस का भी किया घेराव

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

बहराइच, अमृत विचार। मेडिकल कॉलेज में तैनात सफाई कर्मियों ने सोमवार को कार्य बहिष्कार कर दिया। सभी ने महिला जिला अस्पताल और पूर्व जिला अस्पताल में सफाई कार्य नहीं किया। सीएमएस का घेराव करते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा। सफाई कर्मियों का कहना है कि किसी के बीमार होने पर भी उसे प्रदाता कंपनी द्वारा बाहर कर दिया जा रहा है।

स्टेट मेडिकल कॉलेज में तैनात सफाई कर्मियों ने सोमवार सुबह कार्य बहिष्कार कर दिया। सफाई कर्मचारी साथी कर्मचारियों के निकाले जाने और वेतन न देने साथ ही वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर रहे थे। सभी ने मेडिकल कॉलेज के सीएमएस का घेराव किया। सफाई कर्मचारियों का कहना है कि जो सफाई कर्मी बीमार पड़ जाते हैं, या हादसे का शिकार का हो जाते हैं, उन्हें तुरंत प्रदाता कंपनी द्वारा बाहर कर दिया जाता है। ऐसे में सभी काफी परेशान हैं। सफाई कर्मियों ने लखनऊ मेडिकल कॉलेज के तट पर वेतन दिलाए जाने। निकल गए कर्मचारियों को पुनः वापसी करने समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। इस दौरान काफी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : स्वामी प्रसाद मौर्य पर युवक ने फेंका जूता, सपा के महासम्मेलन में हुआ हमला

संबंधित समाचार