बरेली: दूसरे समुदाय के बच्चे ने फेंका पत्थर, 9 साल का कांवड़िया घायल
बरेली, अमृत विचार। कांवड़ लेकर जा रहे कांवड़ियों पर दूसरे समुदाय के एक बच्चे ने पत्थर फेंक दिया, जिससे कांवड़ यात्रा में शामिल नौ साल का कांवड़िया घायल हो गया। जिससे गुस्साए कांवड़ियों ने रोड जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। हंमागे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने करीब तीन से चार लोगों को हिरासत में ले लिया। तब जाकर कांवड़ियों का गुस्सा शांत हुआ।
बता दें, थाना हाफिजगंज फाजलपुर गांव में रहने वाले कांवड़िए जल भरकर वापस आ रहे थे, जैसे ही वह सेंथल पहुंचे तो दूसरे समुदाय के एक बच्चे ने कांवड़ियों पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया। इस दौरान कांवड़ यात्रा में शामिल 9 वर्षीय छोटा कांवड़िया देवेंद्र पुत्र नन्हे लाल गंभीर रुप से घायल हो गया। बच्चे के घायल होने पर कांवड़ियों ने हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने करीब तीन से चार लोगों को हिरासत में ले लिया। देवेंद्र को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया।
यह भी पढ़ें- बरेली: माथे पर त्रिपुण्ड हाथों में गंगाजली और नंदी ध्वज के साथ निकाली नाथ नगरी जलाभिषेक समिति ने शोभायात्रा
