बरेली: भंडारे में उत्पात मचाने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
बरेली, अमृत विचार। भोजीपुरा के जालिम नगला निवासी आशू गंगवार की शिकायत पर इज्जतनगर पुलिस ने शास्त्रीनगर निवासी अभय गंगवार, अर्पित गंगवार उर्फ निशू, निशांत श्रीवास्तव, हिमांशु राजपूत और सिद्धार्थ मिश्रा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। आरोप है कि भंडारे में सभी आरोपियों ने मारपीट और जान से मारने की धमकी दी थी। इनमें दो आरोपियों का सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फोटो वायरल हो रहा है।
ये भी पढे़ं- बरेली: समाधान दिवस से सहायक अभियंता समेत चार अधिकारी रहे नदारद, डीएम को भेजी रिपोर्ट
