लखनऊ : प्रॉपर्टी डीलर ने पीएसी जवान से हड़पे 20.50 लाख

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

 डीसीपी नॉर्थ के आदेश पर इंदिरा नगर पुलिस ने दर्ज की रिपोर्ट

लखनऊ, अमृत विचार। इंदिरानगर थाने में पीएसी जवान ने एक प्रापॅर्टी डीलर के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित जवान ने बताया कि आरोपित प्रापॅटी डीलर ने उससे 20.50 लाख रुपये बेईमानी कर हड़प लिए हैं। हालांकि, डीसीपी नार्थ के निर्देश पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह के मुताबिक, रामदीन पुरवा अमराई गांव निवासी राकेश यादव पीएसी जवान है। बताया कि परिचित प्रॉपटी डीलर राम औतार को वर्ष 2016 में 20.50 लाख रुपये दिए थे। पीड़ित जवान ने लिखित शिकायत में बताया कि निर्धारित समय सीमा पर उनसे प्रॉपटी डीलर से रुपया मांगा तो वह आनाकानी करने लगा। दबाव देने पर आरोपित ने रुपये वापस करने से इन्कार कर दिया। इसके बाद पीड़ित ने इंदिरानगर थाने में लिखित शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। पीड़ित ने डीपीसी नार्थ से मिलकर मदद की गुहार लगाई। जिनके निर्देश पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें : बहराइच : मजदूरी के लिए गोंडा ले गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या का आरोप

संबंधित समाचार