बरेली: जेब पर पड़ेगा भार... कल से पीलीभीत रोड पर टोल टैक्स की मार

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। पीलीभीत रोड पर खाईखेड़ा में बने टोल प्लाजा पर शनिवार से टोल टैक्स की वसूली शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही जनपद में टोल प्लाजा की संख्या बढ़कर चार हो जाएगी। शहर के लोग अभी दिल्ली रोड पर फतेहगंज पश्चिमी, नैनीताल रोड पर भोजीपुरा और फरीदपुर में बने टोल प्लाजा पर टैक्स दे रहे हैं। फरीदपुर में टोल प्लाजा चार महीने पिछले शुरू हुआ था।

पीलीभीत रोड पर हाफिजगंज और रिठौरा के बीच खाईखेड़ा में बने टोल प्लाजा शुरू करने के लिए बृहस्पतिवार को एनएचएआई के दिल्ली मुख्यालय से अनुमति मिल गई है। एनएचएआई के परियोजना निदेशक बीपी पाठक ने बताया कि पहले जिस कंपनी ने टोल टैक्स वसूली का टेंडर लिया था। उस फर्म के पीछे हटने से टोल प्लाजा शुरू नहीं हो सका था। नई फर्म को स्वीकृति मिलने के साथ ही पिछले दिनों टोल टैक्स की प्रस्तावित दरें जारी कर दी गईं थीं। सिर्फ मुख्यालय से आदेश मिलने का इंतजार था।

टोल प्लाजा की दरें निर्धारित
प्रोजेक्ट मैनेजर बीपी पाठक के मुताबिक खाईखेड़ा टोल प्लाजा पर फोरलेन के मुकाबले टोल की दरें 60 फीसदी कम होंगी। कार व वैन से 70, लाइट कामर्शियल व्हीकल से 110, दो एक्सल वाले ट्रक-बस से 235, चार से छह एक्सल तक के भारी वाहन से 370, सात एक्सल और उसे बड़े वाहन से 450 रुपये एक बार गुजरने पर वसूले जाएंगे। वहीं, टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर दायरे में रहने वाले व्यक्तिगत वाहनों के 330 रुपये प्रति महीने के हिसाब से टोल लिया जाएगा।

एक दिन में 10 हजार से अधिक वाहन देंगे टोल
बरेली से पीलीभीत होते हुए टनकपुर जाने का मुख्य मार्ग यही है। टू लेन वाले 74 किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर 24 घंटे में दस हजार से अधिक वाहन गुजरने का आकलन किया गया है। इसी हिसाब से दरें तय की गई हैं। दस हजार से अधिक वाहन चालक टोल भरने के बाद आगे बढ़ सकेंगे।

ये भी पढे़ं- बरेली: रीडिंग न लेने का खेल...मीटर रीडरों की लापरवाही उपभोक्ताओं की जेब पर भारी

 

 

संबंधित समाचार