UP News : मायावती ने इमरान मसूद को BSP से किया निष्कासित 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने अपनी पार्टी के नेता इमरान मसूद को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। उनपर पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का आरोप लगाया गया है। गौरतलब है कि साल 2022 में इमरान मसूद समाजवादी पार्टी को छोड़कर बसपा में शामिल हुए थे। हाल ही में मायावती ने लखनऊ में पार्टी के प्रदेश संगठन की एक बड़ी बैठक आयोजित की थी, इसमें इमरान मसूद शामिल नहीं हुए थे। तबसे ही उनके पार्टी छोड़ने के कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि अभी इमरान किस पार्टी में जाएंगे इसके कोई संकेत उन्होंने नहीं दिए हैं। 

ये भी पढ़ें - अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे महंत परमहंस दास, बोले- स्वामी प्रसाद को सपा से करें बाहर  

संबंधित समाचार