बरेली: 14 घरों में बिजली चोरी पकड़ी, दो सौ से ज्यादा काटे कनेक्शन
कुतुबखाना क्षेत्र में टीम ने चलाया अभियान, बिजली चोरी के आरोपियों पर रिपोर्ट
बरेली, अमृत विचार। कुतुबखाना क्षेत्र में अभियान चलाकर पावर कारपोरेशन की टीम ने 14 घरों में बिजली चोरी पकड़ी, जबकि बकाया बिल जमा न करने पर दो सौ से ज्यादा लोगों के कनेक्शन काटे। टीम ने बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बुधवार को कुतुबखाना क्षेत्र में जेई सुल्तान आलम ने टीम के साथ बिजली चोरी पकड़ने के लिए अभियान चलाया। इस दौरान छह घरों में बिजली चोरी होते मिली। वहीं किला क्षेत्र में जेई गयादीन ने चलाया। गढ़ी चौकी क्षेत्र में आठ घरों में बिजली चोरी होते मिली। अधीक्षण अभियंता विकास सिंघल ने बताया कि शहरी क्षेत्र में 10 हजार से अधिक बकाया वाले 210 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए।
यह भी पढ़ें- बरेली: दहेज में कार की मांग...डॉक्टर समेत छह लोगों पर FIR, जानिए मामला
