रायबरेली : जिला पंचायत सदस्य के बेटे से बाइक सवार बदमाशों ने की छिनैती

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

ऊंचाहार/ रायबरेली, अमृत विचार। बाइक सवार सशस्त्र बदमाशों से दुकान से घर जा रहे जिला पंचायत सदस्य के साथ छिनैती की और फरार हो गए । घटना से अवाक पीड़ित चिल्लाया तो ग्रामीण दौड़े, तब तक बदमाश फरार हो गए।
   
यह घटना कोतवाली क्षेत्र के जमुनापुर खरौली मार्ग की है। ऊंचाहार द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य गंगा गिरि की जमुनापुर चौराहा पर मिठाई की दुकान है। रक्षा बंधन होने के कारण बुधवार देर रात तक दुकान खुली थी। रात करीब 11 बजे उनका बेटा शुभम गिरि दुकान बंद करके साईकिल से अपने गांव रैयापुर जा रहा था। बताया जाता है कि रास्ते में बाइक सवार दो सशस्त्र बदमाश आए और उसका मंहगा स्मार्ट फोन छीन लिया , उसके बाद तेजी से खरौली की ओर भाग गए। अचानक घटी इस घटना से पीड़ित अवाक रह गया। उसके बाद उसने शोरगुल किया , तब आसपास के गांव के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे , किन्तु तब तक बाइक सवार दोनों बदमाश भाग चुके थे। 

गुरुवार की सुबह कोतवाली पहुंचे पीड़ित ने मामले की तहरीर दी है। कोतवाल आदर्श सिंह का कहना है कि बाइक सवारों का पता लगाया जा रहा है , घटना की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें -हरदोई में धूमधाम से मनाया जा रहा रक्षाबंधन का त्यौहार, मिठाई की दुकानों पर उमड़ी भीड़

संबंधित समाचार