अंकित अग्रवाल होंगे रामपुर के नए डीएम, डीएम रविंद्र कुमार का बिजनौर तबादला
रामपुर, अमृत विचार: लंबे समय से रामपुर में तैनात जिलाधिकारी रविंद्र कुमार का जनपद बिजनौर के लिए तबादला हो गया। उनके स्थान पर एटा में तैनात अंकित अग्रवाल को रामपुर का जिलाधिकारी बनाया गया है। अंकित अग्रवाल वर्ष-2012 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। वे विशेष सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग तथा संयुक्त प्रबन्ध निदेशक पिकप उत्तर प्रदेश शासन रह चुके हैं। ये मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं।
ये भी पढ़ें- रामपुर: सड़क हादसे में मां-बेटी की मौत, पिता-पुत्र गंभीर रुप से घायल
