INDIA गठबंधन की मजबूती देख हताश और निराशा है भाजपा सरकार : विधायक
मसौली/ बाराबंकी, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के विधायक गौरव रावत ने रविवार को अपनी विधायक निधि से निर्मित इंटरलॉकिंग रोड का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सपा सरकार में विकास कार्यों का रिकॉर्ड टूटा था, सपा का लक्ष्य है समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण को पहुंचाना।
सपा विधायक ने कहा कि कहा कि भाजपा सरकार में हर वर्ग परेशान है। सबसे ज्यादा परेशान किसान है। क्योंकि किसानों की सरकार में कोई सुनने वाला नहीं है। किसान को उसकी उपज का उचित मूल इस सरकार में नहीं मिल रहा है। पूरे उत्तर प्रदेश में नए विकास के कार्य बीजेपी सरकार द्वारा नहीं किए गए हैं। पूर्व की सपा सरकार के किए गए विकास कार्यों को अपना बताकर उनका उद्घाटन करने में भाजपा सरकार व्यस्त है। विधायक ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के सभी प्रत्याशी भारी बहुमत से जीतेंगे और देश से भारतीय जनता पार्टी की सरकार का पतन होगा। इंडिया गठबंधन की मजबूती देख भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व परेशान और हताश है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मसौली ब्लाक अध्यक्ष अखिलेश यादव, इमाम गुलाम मुस्तफा अंसारी,मोहम्मद रिजवान संजय जिला उपाध्यक्ष, कामिल अली ,मोहम्मद एखलाक अंसारी, सूरजपाल रावत, नाजिम अली, लल्ला यादव, मोहम्मद शाहिद, मोहम्मद इफ्तिखार अंसारी, मुख्तार अंसारी, नासिर अली,मोहम्मद रफी, मोहम्मद अतीक अंसारी, मोहम्मद जहीर शाह, मोहम्मद रईस समेत आदि लोग उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें -आजमगढ़ : अफगान नागरिक को अदालत ने किया रिहा, जांचकर्ता के खिलाफ कार्रवाई के आदेश
