बहराइच: बाढ़ राहत कैंप में ग्रामीणों ने शुरू किया आमरण अनशन, जानें वजह

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नानपारा, बहराइच, अमृत विचार। शिवपुरी में स्थित बाढ़ राहत कैंप में मंगलवार से कस्बाती पुरवा गांव के ग्रामीणों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। सभी का कहना है कि नानपारा तहसील के भ्रष्ट कर्मचारियों की ओर से न्याय नहीं मिल रहा जिसके चलते सभी ग्रामीण आमरण अनशन पर बैठे हैं।

नानपारा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत सोहबतिया के कस्बाती पुरवा निवासी साइको ग्रामीण मंगलवार को बाढ़ राहत कैंप शिवपुर पहुंचे। यहां ग्रामीणों ने आमरण आंसर शुरू कर दिया ग्रामीणों का कहना है कि 100 मी. खड़ंजा लगवाया गया था। हल्का लेखपाल से एक व्यक्ति ने सांठगांठ खड़ंजा उजड़वा कर मकान बनवा लिया। जिससे उन सभी का रास्ता बंद हो गया है। 

इसकी शिकायत डीएम से करने के बाद भी भ्रष्ट राजस्व कर्मी गलत रिपोर्ट लगा रहे हैं। सभी का कहना है कि अगस्त माह में दो बार बाढ़ आ चुका है। लेकिन बाढ़ के दौरान सभी नित्य क्रिया और अन्य कार्य कैसे करें, इसके लिए सामुदायिक शौचालय बनवाया जाए। धरने के दौरान सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

 

संबंधित समाचार