लखनऊ : 60 रुपये बिजली खपत में 178 किमी चलेगी बजाज की इलेक्ट्रिक ऑटो

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। बजाज ऑटो की इलेक्ट्रिक ऑटो का बुधवार को कानपुर रोड स्थित एक निजी होटल में भव्य लांचिंग हुई। कार्यक्रम का शुभारम्भ बजाज ऑटो के अर्नब गुहा उपाध्यक्ष अनुपम श्रीवास्तव के कर कमलों किया गया। बजाज के प्रति लोगों का भरोसा ही है। लॉन्चिंग के दिन ही 620 से अधिक बजाज इलेक्ट्रिक ऑटो की एडवांस बुकिंग हो चुकी है और 51 वाहनों की डिलीवरी लॉंचिंग के मौके पर प्रदान की गई ।

इस अवसर पर महिंदर पाल सिंह सेठी डायरेक्टर ब्राइट ऑनव्हील्स प्राइवेट लिमिटेड ने बताया कि बजाज इलेक्ट्रिक ऑटो पूर्णतया सुरक्षित और हमारे जलवायु और पर्यावरण को देखते हुए बनाया गया है। ये बजाज इलेक्ट्रिक ऑटो उत्कृष्ठ श्रंखला की बिल्ड केवलेविटी और बेहरतीन फीचर्स के साथ-साथ 50 से 60 रुपये तक की बिजली की खपत में लगभग 178 किलोमीटर तक का सफर प्रदान करती है। आज कल के पर्यावरण को देखते हुए हमें प्रदूषण से निजात दिलाएगा।

ये इलेक्ट्रिक ऑटो नॉर्मल ई-रिक्शा जो कि पूर्ण रूप से असुरक्षित है, उससे कहीं बेहतर है। बजाज की इलेक्ट्रिक ऑटो एक बेहतर और सुरक्षित सफर का अनुभव देगा। विशेष अतिथि के रूप में बजाज ऑटो के आर. एम. सेल्स मुरारी कुमार, आरएम सर्विस अनिल कुमार, ए. एस. एम. सेल्स वीए सर्विस नवनीत यादव, उदित विश्नोई, महाप्रबंधक दिनेश तिवारी लखनऊ के अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। लॉंचिंग के मौके पर मुख्य रूप से एआरटीओ प्रशासन अखिलेश द्विवेदी ,आदर्श व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय गुप्ता,टेम्पो टैक्सी एवं ऑटोरिक्शा संयुक्त मोर्चा के पंकज दीक्षित, राजेश राज, पीयूष वर्मा, नरेश ग्रोवर मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : बांदा : साले-बहनोई पर धारदार हथियार से हमला, बहनोई की मौत

संबंधित समाचार