गोंडा: वाहन की टक्कर से मां की गोद से छिटक कर गिरी बच्ची, पीछे से आ रहे वाहन ने रौंदा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

परसपुर, गोंडा, अमृत विचार। दो साल के मासूम बेटी का इलाज कराकर वापस घर लौट रही महिला को अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। इससे महिला की गोद में बच्ची उछल कर सड़क पर गिर गई और आ रहे वाहन ने उसे कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में बालिका की मौत हो गई। 

परसपुर थाना क्षेत्र के पसका निवासी प्रदीप कुमार पाण्डेय ने बताया कि शुक्रवार को उनके भाई कुलदीप कुमार पाण्डेय की पत्नी दिव्या पाण्डेय व उनकी पुत्री काव्या को दवा कराने के लिये परसपुर मोटर साईकिल से अमर जीत निवासी चन्दापुर किटौली परसपुर बाजार ले गये थे। 

वापस आते समय करीब 11.30 बजे दिन मे पसका की तरफ से आते हुए अज्ञात वाहन के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक चलाते हुए जोरदार टक्टर मार दी। जिससे  अहिरन पुरवा दुरौनी के पास मां की गोद से दो साल की मासूम काव्या छिटक कर गिर गई और आ रहे वाहन से दबकर उसकी मृत्यु हो गयी। 

घटना में अमरजीत व दिव्या पाण्डेय को गम्भीर चोटे आयी हैं। सूचना मिलने मौके पर आकर सभी को अस्पताल लाए। जहां बालिका को मृत घोषित कर कर दिया। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी शेषमणि पाण्डेय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें:-गोंडा: मोक्ष दिलाने के नाम पर ज्योतिषी ने पंजाब की महिला से हड़प लिए 58 लाख, जानें पूरा मामला

संबंधित समाचार