Banda News: तिंदवारी नगर के विकास के लिये आगे आये जलशक्ति मंत्री रामकेश निषाद, नगर विकास मंत्री को लिखा पत्र
बांदा में तिंदवारी नगर के विकास के लिये जलशक्ति मंत्री रामकेश निषाद आगे आये।
बांदा में तिंदवारी नगर के विकास के लिये जलशक्ति मंत्री रामकेश निषाद आगे आये। उन्होंने नगर विकास मंत्री को आदर्श नगर पंचायत बनाने का प्रस्ताव भेजा।
बांदा, अमृत विचार। प्रदेश सरकार के जल शक्ति राज्य मंत्री एवं तिंदवारी विधायक रामकेश निषाद ने नगर विकास मंत्री को पत्र लिखकर नगर पंचायत तिन्दवारी में जलनिकासी, तालाब, कान्हा गौशाला, बेसहारा पशु आश्रय योजना, अन्त्येष्टि स्थल का विकास, पेयजल व्यवस्था एवं आदर्श नगर पंचायत योजना के लिए प्रस्ताव भेजा है। जलशक्ति मंत्री ने नगर विकास मंत्री को पत्र लिखकर इसे शीघ्र संपादित करने का आग्रह किया है।
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी ने बताया कि संतोषी नगर में सर्राफा गली समेत मोहल्लों में अधिक वर्षा होने पर लोगों के घरों में बड़ी मात्रा में जलभराव होता है। जहां जल निकासी के लिये संतोषी नगर से तिन्दवारी-फतेहपुर राष्ट्रीय राजमार्ग की पुलिया से प्रेमनगर के नाले तक नाला निर्माण कार्य 150 मीटर का प्रस्ताव भेजा गया है। कस्बे के श्रीनगर, रामनगर और हनुमान नगर में भी जलभराव की भीषण समस्या है। जहां जलनिकासी के लिये श्रीनगर सुर्रानाला, रामनगर, हनुमान नगर से होते हुए यमुना नाला तक नाला निर्माण कार्य 500 मीटर प्रस्तावित है।
भगवती नगर में जलभराव की जल निकासी के लिये भगवती नगर तलैया से पपरेंदा तिराहा की पुलिया से सैमरी नाले तक नाला निर्माण कार्य 500 मीटर, शंकर नगर तथा विकास नगर पेट्रोल पम्प के आगे से शंकर नगर तथा विकास नगर को जाने वाले मुख्य मार्ग से यमुना नाला तक 200 मीटर, गांधी नगर की हरिजन बस्ती में जल निकासी के लिये गांधी नगर में हरिजन बस्ती से बालाजी बस सर्विस के सामने वाली बस्ती में यमुना नाला तक नाला निर्माण कार्य 400 मीटर, नगर पंचायत तिन्दवारी में तालाब-पोखर संरक्षण योजना के प्रस्ताव में बुड्ढन तालाब-बबेरू मेन रोड, गणेश तालाब जीजीआईसी के पीछे, मुनिया तालाब भगवती नगर, अर्जुन तालाब हनुमान नगर का सुंदरीकरण, नगर पंचायत तिन्दवारी को आदर्श नगर पंचायत बनाने को लेकर प्रस्ताव दिए हैं।
नगर पंचायत तिन्दवारी में भिड़ौरा चौराहे का सौन्दर्यीकरण, कस्बे के शंकर नगर तथा कबीर नगर में बने दोनों मुक्तिधामों का सौन्दर्यीकरण, नगर पंचायत तिन्दवारी पेयजल व्यवस्था के लिये प्रस्ताव में कस्बे के विभिन्न मोहल्लों में पीने के पानी के लिये कबीर नगर में नलकूप निर्माण का कार्य, कस्बे के कबीर नगर की बहुतायत हरिजन बस्ती में पाइप लाइन का विस्तार, थाने से ब्लॉक एरिया तक मोटे गेज की पाइप लाइन विस्तार, प्राइमरी विद्यालय पुरानी से थाने तक प्रेमनगर में पाइप लाइन विस्तार, हनुमान नगर में सरोज द्विवेदी के आवास के पास से कृष्णपाल द्विवेदी के घर तक पाइप लाइन विस्तार, कृष्णपाल द्विवेदी के पास से हरिजन बस्ती शंकर नगर तक पाइप लाइन विस्तार तथा अशोक गिरि के पास गांधीनगर से विकास नगर खड़ंजे तक पाइप लाइन विस्तार। गांधी नगर पेट्रोल पम्प के सामने वाली बस्ती में पाइप लाइन विस्तार का प्रस्ताव भेजा गया है।
