बरेली: अवंतीबाई महाविद्यालय में परास्नातक में प्रवेश के लिए मेरिट जारी
बरेली, अमृत विचार। रानी अवंतीबाई महिला महाविद्यालय में परास्नातक पाठ्यक्रमों एमए और एमएससी प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए मेरिट जारी कर दी हैं। मेरिट में शामिल छात्राओं को 13 से 16 सितंबर तक कॉलेज में पहुंचकर प्रवेश लेना होगा। इसके अलावा जिन पाठ्यक्रमों में सीटें रिक्त हैं, उनमें अभी भी छात्राएं आवेदन कर रही हैं।
कॉलेज की प्राचार्य की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार एमए प्रथम वर्ष प्रथम सेमेस्टर गृह विज्ञान, समाजशास्त्र, राजनीति शास्त्र, संगीत और एमएससी वनस्पति विज्ञान में प्रवेश के लिए जिन छात्राओं ने आवेदन किया था, वह कॉलेज में मेरिट सूची के आधार पर प्रवेश के लिए पहुंचें। कॉलेज ने एमए गृह विज्ञान और एमएससी वनस्पति विज्ञान की मेरिट जारी की है। इसके अलावा अन्य पाठ्यक्रमों की छात्राओं को भी प्रवेश के लिए बुलाया गया है। छात्राएं कॉलेज की वेबसाइट पर मेरिट देख सकती हैं। छात्राओं को अपने साथ शैक्षिक और अन्य दस्तावेज साथ लाने होंगे।
बरेली कॉलेज: 13 से शुरू होंगे प्रवेश
बरेली कॉलेज में भी परास्नातक में 13 सितंबर से प्रवेश शुरू हो जाएंगे। अभी एमए शिक्षा, गणित, दर्शनशास्त्र, संस्कृत, उर्दू, एमएससी सैन्य अध्ययन और सांख्यिकी में प्रवेश होंगे। इनमें सीटों से कम आवेदन आए हैं। इसके बाद 15 तक मेरिट जारी कर अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश शुरू होंगे। वहीं बीलिब में प्रवेश के लिए मेरिट जारी कर दी है। इसमें छात्रों को 20 सितंबर तक प्रवेश लेना होगा। सोमवार को बरेली कॉलेज की प्रबंध समिति की बैठक भी हुई, जिसमें प्रोन्नत हुए शिक्षकों का अनुमोदन और कुछ अन्य पर सहमति बनी।
ये भी पढे़ं- बरेली: लगातार बारिश से उफनाई नदियों ने शुरू की तबाही, किसानों की फसलें नदी में समाईं
