बरेली: पुलिस रही मुस्तैद, हर आने जाने वाले पर रखी गई कड़ी नजर
बरेली, अमृत विचार। 105 वे उर्स-ए-आला अजरत के मौके पर भारी संख्या में पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों की टुकड़ी को सुरक्षा की दृष्टि से लगाया गया। उर्स स्थल से लेकर दरगाह तक पुलिस बल मुस्तेद नजर आया।
ये भी पढ़ें : बरेली: बारिश से सड़कों पर हुई कीचड़, जायरीन को करना पड़ रहा दिक्कतों का सामना
अधिकारी भी मौके पर जाकर जायजा लेते नजर आ रहे थे। बाहर से आने वाले जायरीन को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इसके लिए अधिकारी लगातार व्यवस्था कि स्थिति को जाकर खुद देख रहे थे। इस्लामिया ग्राउंड में जाने के लिए लोगों को मेटल डिटेक्टिव से होकर गुजरना पड़ रहा था। इसके साथ ही वहां अग्निशमन व एंबुलेंस भी मौजूद रही।
ये भी पढ़ें- बरेली: कृषि संकाय के साथ अब अमेरिका के विश्वविद्यालय से भी एमबीए
